रोगी काया अभियान के तहत सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित
रोगी काया अभियान के तहत सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित
-
रायसेन | 05-दिसम्बर-2019
 



 

    जिले में चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत बेगमगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुल्तानगंज तथा सांची जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलामतपुर में नागरिकों, बच्चों को सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर नागरिकों को विभिन्न बीमारियों, उनके लक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी काया के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए। साथ ही स्वस्थ्य दिनचर्या, पौष्टिक और संतुलित आहार लेना चाहिए और तंबाकू, धूम्रपान सहित अन्य नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए।